खेलटॉप न्यूज़देश-विदेश
केन विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक लगाया
नई दिल्ली (एजेंसी)। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हैमिल्टन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में बेहतरीन शतक लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का कुल 33वां और इंग्लिश टीम के विरुद्ध पांचवां शतक रहा। उनकी इस पारी की मदद से कीवी टीम की कुल बढ़त 400 रन के पार हो गई है। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 35 के स्कोर पर जब पहला विकेट गंवाया, तब विलियमसन क्रीज पर आए।
उन्होंने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी की और उन्हें दूसरे छोर से विल यंग का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। निरंतर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे विलियमसन ने तीसरे दिन के दूसरे सत्र के दौरान अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।