खेल
कोलकाता नाइट राइडर्स 24 रनों से जीता
कोलकाता (एजेंसी)। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का 51वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2012 के बाद से अब मुंबई इंडियंस को वानखेड़े में मात देने में कामयाब हो सकी।
मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आखिरी ओवर में आल आउट होकर 169 रन बनाए। टीम के लिए वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 70 रनों और मनीष पांडे ने 42 रनों की पारियां खेली। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 24 रनों से जीता मुकाबला। मुंबई इंडियंस की टीम 18.5 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 145 रन ही बना पाई। मिचेल स्टार्क ने इस मुकाबले में अकेले 4 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई।