
मिचेल स्टार्क ने तोड़ा 78 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, महज 15 गेंदों में 5 विकेट लेकर रचा इतिहास
नई दिल्ली (एजेंसी)। ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में तबाही मचाई। अपने टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला खेल रहे स्टार्क ने इस मैच में धाकड़ परफॉर्मेंस देकर यादगार बनाया। स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में महज 15 गेंदों पर पंजा खोला। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इसी के साथ अब सबसे कम गेंदों में 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही एर्नी तोशैक का 78 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है। एर्नी तोशैक ने 1947 में भारत के खिलाफ 19 गेंदों में पंजा खाला था। उनके अलावा इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और ऑस्ट्रेलिया के ही स्कॉट बोलैंड 19-19 गेंदों में ये कारनामा कर चुके हैं।
मिचेल स्टार्क ने दूसरी पारी में 7.3 ओवर गेंदबाजी की जिसमें 4 ओवर तो उन्होंने मेडन डाले और 9 रन खर्च कर कुल 6 विकेट चटकाए। यह स्टार्क के टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
इसी के साथ मिचेल स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर में 400 रन का आंकड़ा भी छुआ। अपने 100वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करना किसी भी गेंदबाज के लिए शान की बात होगी।
टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे तेज 5 विकेट हॉल (गेंदों के हिसाब से)
15 – मिशेल स्टार्क बनाम वेस्टइंडीज़, 2025*
19 – एर्नी टोशैक बनाम भारत, 1947
19 – स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2015
19 – स्कॉट बोलैंड बनाम इंग्लैंड, 2021
21 – शेन वॉटसन बनाम साउथ अफ्रीका, 2011
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को किया 27 रन पर ऑलआउट
मिचेल स्टार्क के इस घातक प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को महज 27 रनों पर ही समेट दिया। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे लोएस्ट स्कोर है।
इसी के साथ कंगारुओं ने तीन मैच की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर WTC के नए चक्र का शानदार आगाज किया।