न्यूजीलैंड का भारत में ऐतिहासिक क्लीन स्वीप
मुबंई (एजेंसी)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 25 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने भारतीय जमीन पर ऐतिहासिक सफलता हासिल की और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का क्लीन स्वीप कर दिया।
मैच का रोमांचक सफर: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 263 रन बनाकर 28 रन की बढ़त हासिल की। फिर, न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रन पर सिमट गई और भारत के सामने 147 रन का लक्ष्य रखा। हालांकि, भारतीय टीम इस लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही और मात्र 121 रन पर ढेर हो गई, जिससे न्यूजीलैंड ने 25 रन की निर्णायक जीत दर्ज की।
भारत को घर में दूसरी बार क्लीन स्वीप: भारत के घरेलू मैदान पर यह दूसरा मौका है जब उसे दो या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। इससे पहले फरवरी 2000 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दो मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था। यह भी पहली बार है कि भारत को घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा।
न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक उपलब्धि: न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ इतिहास रचते हुए भारत में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती और वह भी क्लीन स्वीप के साथ। इस सीरीज में कप्तान केन विलियम्सन की अनुपस्थिति में टॉम लाथम ने टीम की कमान संभाली और शानदार नेतृत्व का प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड ने भारत को 12 साल बाद अपने घर में टेस्ट सीरीज में हारने पर मजबूर किया और साथ ही भारत के घर में लगातार 18 सीरीज जीतने के सिलसिले को भी तोड़ा।
न्यूजीलैंड की इस ऐतिहासिक जीत ने क्रिकेट जगत में एक नया अध्याय जोड़ा है और यह सीरीज भारतीय टीम के लिए एक महत्वपूर्ण सबक बनकर उभरी है।