
खेल
विश्व युवा तीरंदाजी चैम्पियनशिप में प्रियांश व अवनीत कौर ने जीते स्वर्ण पदक
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय तीरंदाज प्रियांश और अवनीत कौर ने विश्व युवा तीरंदाजी चैम्पियनशिप में कम्पाउंड स्पर्धा में जूनियर मिक्स्ड मुकाबले में स्वर्ण पदक जीत लिया है। आयरलैंड के लिमेरिक में इस भारतीय जोड़ी ने फाइनल में इस्राइल को हराया। दोनों देशों के बीच कल कड़ा मुकाबला हुआ और भारतीय खिलाड़ियों ने बाजी मारते हुए इस्राइल को 144 के मुकाबले 146 अंकों से हरा दिया।
भारत के मानव जाधव और एश्वर्या शर्मा की जोडी ने भी कैडेट मिक्स्ड कंपाउंड स्पर्धा में मैक्सिको को हराकर कांस्य पदक हासिल किया। विश्व युवा तीरंदाजी चैम्पियनशिप आयरलैंड के लिमेरिक विश्वविद्यालय में तीन से नौ जुलाई तक आयोजित हो रही है।