
T20I के नए किंग बने राशिद खान, गेंदबाजी में बनाया विश्व रिकॉर्ड
नई दिल्ली (एजेंसी)। अबू धाबी में चल रही टी20 ट्राई सीरीज के एक रोमांचक मुकाबले में, अफगानिस्तान के कप्तान और जादुई स्पिनर राशिद खान ने एक नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी करते हुए एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। न्यूज़ीलैंड के अनुभवी गेंदबाज़ टिम साउदी को पीछे छोड़ते हुए, राशिद खान अब पुरुष टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।
कैसे बनाया ये विश्व रिकॉर्ड?
इस मैच से पहले, राशिद खान टिम साउदी से दो विकेट पीछे थे। टिम साउदी के नाम टी20 इंटरनेशनल में 164 विकेट थे, जबकि राशिद के पास 162 विकेट। यूएई के खिलाफ खेले गए इस मैच में, राशिद ने बेहतरीन गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए 21 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इन तीन विकेटों के साथ ही, उनके टी20 इंटरनेशनल विकेटों की संख्या बढ़कर 165 हो गई और वह टिम साउदी से एक कदम आगे निकल गए।
राशिद खान: टी20 क्रिकेट के बादशाह
सिर्फ 98 मैचों में यह कारनामा करके, राशिद खान ने अपनी असाधारण प्रतिभा और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन का सबूत दिया है। वहीं, टिम साउदी ने 164 विकेट लेने के लिए 126 मैच खेले हैं। राशिद खान, जिन्हें ‘करामाती खान’ भी कहा जाता है, साल 2015 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से ही इस फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। वह टी20 प्रोफेशनल क्रिकेट में भी सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा विकेट
राशिद खान (अफगानिस्तान) – 165 विकेट
टिम साउदी (न्यूज़ीलैंड) – 164 विकेट
ईश सोढ़ी (न्यूज़ीलैंड) – 150 विकेट
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 149 विकेट
ट्रेंट बोल्ट (न्यूज़ीलैंड) – 140 विकेट
राशिद खान का यह रिकॉर्ड उनकी मेहनत और समर्पण को दर्शाता है। उनका अगला लक्ष्य क्या होगा?