टीम इंडिया में जगह न मिलने पर शिखर धवन ने जताई हैरानी
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर शिखर धवन ने एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया में जगह न मिलने पर हैरानी जताई। धवन ने इस पर बात करते हुए कहा कि जब उन्होंने सुना कि टीम में उनका नाम नहीं है तो वह चौंक गए। हालांकि उन्होंने कहा कि जो भी टीम मैनेजमेंट के फैसले हैं उन्हें स्वीकार करना होगा।
बता दें कि एशियन गेम के लिए टीम इंडिया के ऐलान से पहले इस बात की उम्मीद जताई जा रही थी कि इस टूर्नामेंट के लिए शिखर धवन को टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, लेकिन फिर जब स्क्वाड का ऐलान किया गया था तो उसमें धवन का नाम नहीं था। ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया। बता दें कि धवन लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
बातचीत में धवन ने कहा, जब एशियाई खेलों के लिए मेरा नाम नहीं आया तो मैं थोड़ा हैरान रह गया। मुझे ऐसा लगा कि उनकी विचार प्रक्रिया अलग है, आपको बस इसे स्वीकार करना होगा। खुशी है कि रुतुराज गायकवाड़ टीम की अगुवाई करेंगे। सभी युवा खिलाड़ी वहां हैं, मुझे यकीन है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।