
टीम इंडिया ने जीता दूसरा T20I मैच
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय महिला क्रिकेट टीमऔर इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के लगातार दूसरे मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की। रेगुलर कैप्टन हरमनप्रीत कौर की वापसी हो गई, लेकिन उनका बल्ला खामोश रहा। हालांकि, टीम के लिए अनुभवी बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स और युवा बल्लेबाज अमनजोत कौर ने ढेर सारे रन बनाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इंग्लैंड की टीम अपनी मेजबानी में फिर से मैच हार गई। इस मैच में 24 रन से टीम इंडिया को जीत मिली।
इंग्लैंड की टीम की कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कप्तान का फैसला शुरुआत में सही भी साबित होता नजर आया था, क्योंकि भारत ने 31 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्स और अमनजोत कौर के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई, जिससे टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल हुई। जेमिमा ने 9 चौके और एक छक्के की मदद से 41 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली, जबकि 40 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 63 रन अमनजोत कौर ने बनाए। 20 गेंदों में 32 रन ऋचा घोष ने बनाए। इस तरह टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रनों तक पहुंची।
वहीं, इंग्लैंड की ओर से 2 विकेट लॉरेन बेल को मिले और एक-एक सफलता लॉरेन फिलर और एम अरलॉट को मिली। इंग्लैंड की टीम 182 रनों के जवाब में 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी और मुकाबला 24 रनों के अंतर से हारकर पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ गई। 35 गेंदों में 54 रन टैम ब्यूमोंट और 27 गेंदों में 32 रन एमी जोन्स ने जरूर बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज फिर से फ्लॉप रहीं। भारत के लिए श्री चरणी ने दो विकेट निकाले, जबकि एक-एक विकेट दीप्ती शर्मा और अमनजोत कौर को मिला। अमनजोत इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। तीसरा मुकाबला अब शुक्रवार 4 जुलाई को खेला जाएगा।