भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज
स्पोर्ट न्युज (एजेंसी)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से खेले जाएगा. भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत वानखेड़े स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से होगी. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर सबकी नजरें होंगी क्योंकि पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार रह सकती है. पुणे टेस्ट में भारत के सीनियर बल्लेबाज पूरी तरह फेल हो गए थे, लेकिन उससे पूर्व बेंगलुरु टेस्ट में 150 रन की सरफराज खान ने शतकीय पारी खेल प्रभावित किया था. मुंबई टेस्ट मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा पर सबकी नजरें टिकी होंगी, जो लगातार लंबी पारी खेलने में संघर्ष करते दिखे हैं.
कहां देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट लाइव: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर होगा जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेपा एप पर बिल्कुल मुफ्त होगी. मैच में टॉस सुबह 9 बजे होगा वहीं पहली गेंद 9:30 बजे फेंकी जाएगी.
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप।
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डवेन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर/टिम साउदी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओरूर्क।