खेलटॉप न्यूज़देश-विदेश
उदिता को श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने 32 लाख रुपये में खरीदा
नई दिल्ली (एजेंसी)। हॉकी इंडिया लीग 2024-25 महिला नीलामी के पहले हाफ में मंंगलवार को चारों फ्रैंचाइजी ने 41 भारतीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई। श्रीची राढ़ बंंगाल टाइगर्स ने उदिता दुहान के लिए सबसे बड़ी बोली लगाकर 32 लाख रूपये में खरीदा।
नीलाम में उदिता को श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने 32.00 लाख रूपये, उदिता हरियाणा से है और भारतीय टीम में डिफेंंडर के तौर पर खेलती है। दूसरे नंबर पर नीदरलैंड की यिब्बी जेनसन को ओडिशा वारियर्स ने 29 लाख रूपये में खरीदा, लालरेमसियामी को श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने 25 लाख रूपये में, सुनीलिता टोप्पो को दिल्ली एसजी पाइपर्स ने 24 लाख रूपये में और संगीता कुमारी दिल्ली एसजी पाइपर्स को 22 लाख रूपये में खरीदा। ये पांच महिला खिलाड़ी बोली में शीर्ष पर रही।