
मुंबई (एजेंसी)। नितेश तिवारी की ‘रामायण’ की स्टार कास्ट इन दिनों लोगों के बीच जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में कई दमदार सितारे भगवान का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। वहीं पहले खबर थी कि अरुण गोविल फिल्म ‘रामायण’ में राजा दशरथ का किरदार निभा सकते हैं। रामानंद सागर के प्रतिष्ठित टीवी शो ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभाने के लिए जाने जाने वाले अरुण गोविल ने हाल ही में रणबीर कपूर की तारीफ करते हुए उनके किरदार को लेकर बात की है।
अरुण गोविल ने भी नितेश तिवारी की ‘रामायण’ और उनके किरदार पर अपना रिएक्शन दिया है। अरुण गोविल ने रणबीर कपूर के राम रोल पर रिएक्शन दिए है। अरुण गोविल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘फिल्म के रोल हिट होंगे या नहीं वो तो समय बताएगा। पहले से कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन जहां तक रणबीर की बात है तो वह एक अच्छे और मेहनती एक्टर हैं। उन्होंने कई पुरस्कार भी जीत चुके हैं। हां पर मैं जितना जानता हूं उनको, वो बहुत संस्कारी बच्चे हैं। वह ईमानदारी एक्टर है उनके अंदर संस्कार, संस्कृति है। मुझे लगता है वो ये रोल अच्छे से निभाएंगे।’