
वियान मुल्डर ने तिहरा शतक जड़ रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने
स्पोर्ट न्युज (एजेंसी)। जहां एक ओर भारतीय टीम का कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने बल्ले से कहर बरपा दिया है, वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के नए कप्तान वियान मुल्डर ने भी नया इतिहास रचने का काम किया है। हालांकि वे परमानेंट कप्तान तो नहीं हैं, लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने जो पारी खेली है, उसने कई सारे कीर्तिमान तोड़ने का काम किया है। जब पूरी टीम ने मिलकर 500 से कुछ अधिक स्कोर बनाया था, तब अकेले वियान मुल्डर 300 रन पूरे कर चुके थे। साउथ अफ्रीका के टेस्ट इतिहास में केवल एक ही बार ऐसा हुआ था, जब किसी बल्लेबाज ने तिहरा शतक लगाया हो, अब वियान मुल्डर के रूप में टीम को दूसरा तिहरा शतक लगाने वाला बल्लेबाज मिल गया है।
साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया था। इस सीरीज के दूसरे मैच के लिए वियान मुल्डर को साउथ अफ्रीका ने अपना कप्तान बनाया है। दूसरे टेस्ट में वियान ने शानदार तिहरा शतक लगा दिया है। कप्तान के तौर पर बहुत कम बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने तिहरा शतक लगाया है। साउथ अफ्रीका के लिए वे ऐसा करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले साल 2012 में द ओवल में हाशिम अमला ने तिहरा शतक लगाया था, लेकिन वे कप्तान नहीं थे। वियान ने कप्तान के तौर पर तिहरा शतक लगाने का काम किया है। अब मुल्डर साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन हैं। हाशिम अमला ने 311 रन बनाए थे, अब मुल्डर उनसे आगे निकल गए हैं।