धर्म कर्म
आज का व्रत व त्यौहार : आज हनुमान.पूजा

न्युज डेस्क (एजेंसी)। दिवाली जिसे पंचपर्व के नाम से जाना जाता है। इसकी शुरुआत धनतेरस से होती है और समापन भाई दूज पर होता है। पांच दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में एक छोटी दिवाली भी होती है। जिसे नरक चतुर्दशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है। जिससे व्यक्ति को शुभ फल की प्राप्ति हो सकती हैं।
छोटी दिवाली पर हनुमान-पूजा की पौराणिक कथा
पौराणिक कथा के अनुसार, रावण को हराने और अपना चौदह वर्ष का वनवास पूरा करने के बाद भगवान राम के अयोध्या लौटने का जश्न मनाने के लिए दिवाली मनाई जाती है। हनुमान जी की भक्ति और समर्पण से प्रसन्न होकर भगवान श्री राम ने हनुमान जी को वरदान दिया था कि हनुमान जी की पूजा उनसे पहले की जायेगी। इसीलिए लोग दिवाली से एक दिन पहले भगवान हनुमान की पूजा करते हैं।