अमित बघेल की गिरफ्तारी पर एसएसपी का बड़ा बयान : “कार्रवाई कानून के दायरे में होगी”

रायपुर। छत्तीसगढ़ जोहार पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल को गिरफ्तार किया जाएगा। रायपुर के एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) ने आज इस मामले पर एक बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, अमित बघेल की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने के कारण सर्व समाज ने प्रशासन को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस प्रस्तावित आंदोलन में सभी समाज के लोग बड़ी संख्या में हिस्सा लेने की तैयारी में हैं। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने भी इस आंदोलन को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।
विवादित बयान क्यों दिया गया?
छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के मुखिया अमित बघेल ने रायपुर में ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ की मूर्ति को खंडित किए जाने की घटना के बाद एक विवादित बयान दिया था।
उन्होंने सवाल उठाया था कि क्यों पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अग्रसेन महाराज की मूर्तियां नहीं तोड़ी जाती हैं।
बघेल ने यह भी कहा था कि “मछली वाले भगवान” के बारे में पाकिस्तानी सिंधी क्या जानते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि “उन्होंने हमारी छत्तीसगढ़ी महतारी की गर्दन को काटकर अपमान किया है।”
एसएसपी ने क्या कहा?
रायपुर एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि अमित बघेल की गिरफ्तारी के संबंध में विधिसम्मत कार्रवाई (कानून के दायरे में उचित कार्रवाई) की जाएगी। यह बयान सर्व समाज द्वारा गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिए गए आंदोलन की चेतावनी के बाद आया है।
















