शेयर बाजार में उछाल : शीर्ष 8 कंपनियों की वैल्यूएशन में ₹2.05 लाख करोड़ का भारी इजाफा

नई दिल्ली (एजेंसी)। 16 नवंबर, 2025 को समाप्त हुए पिछले सप्ताह में भारतीय शेयर बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में डेढ़ प्रतिशत (1.5%) से अधिक की मजबूती दर्ज की गई. इस तेजी का सीधा असर देश की शीर्ष कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization – M-Cap) पर पड़ा.
आंकड़ों के अनुसार, देश की आठ सबसे बड़ी कंपनियों की कंबाइंड वैल्यूएशन में ₹2,05,185.08 करोड़ का उल्लेखनीय इजाफा देखने को मिला.
इस वृद्धि में भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) सबसे आगे रहीं.
भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज दोनों की वैल्यूएशन में संयुक्त रूप से ₹1.10 लाख करोड़ से अधिक की वृद्धि हुई (प्रत्येक में करीब ₹55,000 करोड़ का इजाफा).
यानी, कुल ₹2.05 लाख करोड़ की बढ़ोतरी का आधे से अधिक हिस्सा इन्हीं दो कंपनियों से आया.
शेष छह कंपनियों के मार्केट कैप में भी ₹90,000 करोड़ से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई.
इसके विपरीत, इस दौरान दो कंपनियों के मार्केट कैप में संयुक्त रूप से लगभग ₹40,000 करोड़ की गिरावट भी देखी गई.
















