शेयर बाजार : सेंसेक्स में 800 अंकों की जबरदस्त तेजी, अदाणी ग्रुप के शेयर उछले

नई दिल्ली (एजेंसी)। आज शेयर बाजार में सुबह से ही जीएसटी पर सरकार के बड़े फैसले का असर देखने को मिला है। प्री-ओपनिंग में ही सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी बढ़त हुई। गुरुवार की सुबह बीएसई सेंसेक्स 888.96 अंक यानी 1.10% बढ़कर 81,456.67 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 265.70 अंक यानी 1.08% की तेजी के साथ 24,980.75 पर कारोबार कर रहा था।
निवेशकों में सकारात्मक रुझान और जमकर खरीदारी
शुरुआती कारोबार में भी बाजार में तेजी जारी रही। सुबह 9:27 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 571.57 अंक की बढ़त के साथ 81,139.28 पर था, और एनएसई निफ्टी भी 161.25 अंक बढ़कर 24,876.30 पर ट्रेड कर रहा था। जीएसटी काउंसिल के रेट कट के फैसले से निवेशकों का मूड अच्छा है और वे खूब खरीदारी कर रहे हैं।
नए टैक्स स्लैब का ऐलान
जीएसटी काउंसिल ने बुधवार को टैक्स संरचना को आसान बनाने का ऐलान किया है। नया जीएसटी ढांचा 22 सितंबर 2025 से लागू होगा, जिसमें सिर्फ दो स्लैब (5% और 18%) होंगे। इसके अलावा, एक 40% का विशेष स्लैब भी रहेगा। इस फैसले से आम लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा क्योंकि 396 प्रोडक्ट्स पर टैक्स कम कर दिया गया है।
अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार उछाल
बाजार की इस तेजी में अदाणी ग्रुप के शेयरों में भी जबरदस्त बढ़त देखी गई। अदाणी एंटरप्राइजेज के साथ-साथ अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस, अदाणी पोर्ट्स और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस जैसी कंपनियों के शेयरों में भी अच्छी तेजी है।
ऑटो और FMCG स्टॉक्स ने मचाया धमाल
आज के कारोबार में FMCG और ऑटो स्टॉक्स ने शानदार प्रदर्शन किया। निफ्टी FMCG इंडेक्स में 2% की बढ़त रही, जिसमें ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और डाबर इंडिया सबसे आगे रहे। इसी तरह, बीएसई ऑटो इंडेक्स भी 2% ऊपर रहा, जिसमें टीवीएस मोटर, हुंडई मोटर और भारत फोर्ज जैसी कंपनियों ने सबसे ज्यादा कमाई की। निफ्टी में बजाज फाइनेंस, एचयूएल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और ट्रेंट जैसे शेयर बढ़े, जबकि एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और ओएनजीसी के शेयरों पर दबाव दिखा।
फिलहाल, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में ज्यादा बदलाव नहीं आया है। सेक्टर की बात करें तो ऑटो और FMCG में 2% की तेजी है, लेकिन मेटल और ऑयल-गैस शेयरों में गिरावट दिख रही है।
बाजार में तेजी की वजह
विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार के इस कदम से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और आम उपभोक्ताओं पर पड़ने वाला बोझ कम होगा। इसीलिए, बाजार ने इस फैसले को सकारात्मक संकेत माना है। खासकर ऐसे समय में जब ट्रंप के टैरिफ जैसे वैश्विक दबाव हैं, यह फैसला भारतीय बाजार के लिए एक रणनीतिक सुरक्षा कवच का काम करेगा।
विश्लेषकों का मानना है कि जीएसटी सुधारों से घरेलू मांग में वृद्धि होगी, जिससे न केवल कंपनियों की बिक्री बढ़ेगी, बल्कि लिस्टेड कंपनियों का मुनाफा भी बेहतर होगा। इसी वजह से बाजार में शॉर्ट-टर्म में तेजी बनी रह सकती है।