फर्जी कॉल्स और मैसेज से मिलेगी निजात, WhatsApp ला रहा ‘खास फीचर’

न्युज डेस्क (एजेंसी)। WhatsApp के करोड़ों यूज़र्स को जल्द ही फर्जी कॉल्स और स्पैम मैसेज से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मेटा का यह इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एक ऐसे ही खास सिक्योरिटी फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जो प्लेटफ़ॉर्म पर आने वाले फ़र्ज़ी कॉल्स और मैसेज को रोकने में मदद करेगा।
यह नया फीचर यूज़र्स के निजी डेटा को सुरक्षित करने और उन्हें साइबर हमलों से बचाने में भी सहायक होगा। इस विशेष सुविधा को हाल ही में WhatsApp के बीटा वर्ज़न में देखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp इस फीचर को ‘सख्त खाता सेटिंग्स’ (Strict Account Settings) के नाम से रोल आउट कर सकता है।
कैसे काम करेगा नया सुरक्षा फीचर?
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर को Android के लिए WhatsApp बीटा वर्ज़न 2.25.33.4 में देखा गया है। यह फीचर यूज़र के WhatsApp अकाउंट की सुरक्षा को और भी मज़बूत बनाएगा।
इस ‘सख्त खाता सेटिंग्स’ फीचर के तहत, किसी भी अनजान नंबर से आने वाले मैसेज या कॉल को सीमित करने का विकल्प मिलेगा। इसका मतलब है कि यदि कोई हैकर आपको बार-बार फ़र्ज़ी मैसेज भेजता है, तो आप उसे प्राप्त नहीं कर पाएंगे।
WhatsApp यह फीचर अपने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप पर कम्युनिकेशन को सुरक्षित बनाने और यूज़र्स को फ़र्ज़ी गतिविधियों से बचाने के उद्देश्य से ला रहा है।














