शेयर बाज़ार : अदाणी ग्रुप के शेयरों में आई तेज़ी, ये है बड़ी वजह

न्युज डेस्क (एजेंसी)। बुधवार को भारतीय शेयर बाज़ार की शुरुआत भले ही हल्की बढ़त के साथ हुई, लेकिन यह ज़्यादा देर टिकी नहीं. शुरुआती बढ़त के बाद बाज़ार में गिरावट देखने को मिली. हालाँकि, इस उतार-चढ़ाव के बीच भी अदाणी ग्रुप के शेयर हरे निशान में रहे.
अदाणी ग्रुप के शेयरों में उछाल क्यों?
अदाणी ग्रुप के शेयरों में इस उछाल का मुख्य कारण अदाणी पावर को मिली एक बड़ी मंज़ूरी है. मंगलवार को कंपनी को कोयला मंत्रालय की तरफ़ से मध्य प्रदेश के सिंगरौली ज़िले में स्थित धीरौली कोल माइन्स में खनन शुरू करने की अनुमति मिली. इस ख़बर के बाद, अदाणी पावर का शेयर 1% से ज़्यादा चढ़ गया. आपको बता दें कि अदाणी पावर देश की सबसे बड़ी निजी थर्मल पावर निर्माता कंपनी है. इस खदान से सालाना 6.5 मिलियन टन कोयला निकालने की उम्मीद है.
अदाणी पावर के अलावा, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी टोटल गैस, अदाणी ग्रीन एनर्जी, और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस जैसे ग्रुप की दूसरी कंपनियों के शेयर भी शुरुआती कारोबार में तेज़ी दिखा रहे थे.
बाज़ार पर असर डालने वाले दूसरे कारक
वैश्विक बाज़ार का प्रभाव
भारतीय बाज़ार पर वैश्विक बाज़ार में आई कमज़ोरी का असर भी साफ़ दिख रहा है. आज एशियाई बाज़ारों में गिरावट रही और मंगलवार को अमेरिकी बाज़ार भी नीचे बंद हुए. अमेरिका में बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी और फेडरल रिजर्व की नीतियों को लेकर बनी अनिश्चितता के कारण वॉल स्ट्रीट पर बिकवाली का दबाव बना रहा. अब निवेशकों की नज़र शुक्रवार को आने वाली अमेरिकी जॉब रिपोर्ट पर है.
जीएसटी काउंसिल की बैठक पर फोकस
भारतीय शेयर बाज़ार के निवेशक जीएसटी काउंसिल की दो दिवसीय बैठक पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं. ऐसी अटकलें हैं कि सरकार टैक्स के ढाँचे को आसान बनाने के लिए दो स्लैब यानी 5% और 18% कर सकती है. इसके अलावा, सिगरेट और पान मसाला जैसे सामानों पर 40% टैक्स लगाने का प्रस्ताव भी इस बैठक में रखा जा सकता है.
सोने की कीमतों में उछाल
बाज़ार की अनिश्चितता और सुरक्षित निवेश की बढ़ती माँग के कारण सोने की क़ीमतों में तेज़ी आई है. सोना नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया है, जो इस बात का संकेत है कि निवेशक फ़िलहाल जोखिम लेने से बच रहे हैं.
कुल मिलाकर, आज बाज़ार की चाल वैश्विक संकेतों और जीएसटी काउंसिल की बैठक के नतीजों पर निर्भर करेगी.
















