छत्तीसगढ़
बूचड़खाने ले जा रहे 25 से 30 गौवंश से भरे ट्रक पकड़ाया

बिलासपुर। बिलासपुर ज़िले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के जोंधरा में, गौ-तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। स्थानीय गौरक्षकों और हिंदू संगठनों की सतर्कता से यह मामला पकड़ में आया।
मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्रक में लगभग 25 से 30 गायों को ठूँसकर भरा गया था। शक है कि इन गौ-वंशों को बूचड़खाने ले जाया जा रहा था।
गौरक्षकों ने फौरन उस ट्रक को रोककर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक के चालक और मालिक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जाँच कर रही है, और पकड़े गए गौ-वंशों को सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया है।