देश-विदेश
व्यक्तिगत और प्रणालीगत कौशल पर ध्यान देते हुए सुधार की नीति में निरंतरता समय की मांग : वित्तमंत्री सीतारामन

नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि व्यक्तिगत और प्रणालीगत कौशल पर ध्यान देते हुए सुधार की नीति में निरंतरता समय की मांग है। श्रीमती सीतारामन गुजरात के केवडिया में वित्त मंत्रालय के चिंतन शिविर के समापन सत्र में बोल रही थी। सूचना की अधिकता को दक्षता के लिए प्रतिकूल बताते हुए, सुश्री सीतारामन ने प्रक्रियाओं के सरलीकरण की आवश्यकता को रेखांकित किया। वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड ने ज्ञान और कौशल के माध्यम से आत्मविश्वास के निर्माण पर जोर दिया।
दो दिन तक हुए इस चिंतन शिविर में वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के विभिन्न विभागों के सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों सहित लगभग एक सौ प्रतिनिधियों ने भाग लिया।