ट्रंप के पूर्व वकील रूडी जुलियानी पर 14ण्80 करोड़ डॉलर का लगा जुर्माना

वॉशिंगटन (एजेंसी)। एक ज्यूरी ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर रूडी जुलियानी को जॉर्जिया के दो चुनाव कार्यकर्ताओं को 14 करोड़ डॉलर भुगतान करने का आदेश दिया है। दरअसल साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रूडी जुलियानी ने इन चुनाव कार्यकर्ताओं पर धांधली का झूठा आरोप लगाया था। रूडी जुलियानी पर आरोप लगाने वाली रोज फ्रीमैन और शाये मोस ने आरोप लगाया कि आरोप लगने के बाद उन्हें काफी भेदभाव और नस्लीय हिंसा का सामना करना पड़ा।
बता दें कि आरोप लगाने वाली दोनों महिलाएं मां-बेटी हैं। दोनों ने रूडी जुलियानी पर मानहानि का मुकदमा कर दिया था। ज्यूरी ने रूडी जुलियानी को मानहानि का दोषी माना और मानहानि की राशि पर कई महीने विचार के बाद अब अपने आदेश में 14 करोड़ 80 लाख डॉलर का दोनों पीड़ितों को भुगतान करने का आदेश दिया है। पीड़िताओं के वकील ने ज्यूरी के समक्ष कहा कि ‘जिसने भी मोस और फ्रीमैन के खिलाफ झूठ फैलाया, उन्हें जवाबदेय ठहराया जाना चाहिए।’
अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, मानहानि के तहत मिली रकम में से मोस को करीब 1.7 करोड़ डॉलर मानहानि के लिए मिलेंगे और 2 करोड़ डॉलर उन्हें हुए मानसिक तनाव के लिए मिलेंगे। वहीं फ्रीमैन को 1.6 करोड़ डॉलर मानहानि के लिए और दो करोड़ डॉलर उन्हें हुए मानसिक तनाव के लिए मिलेंगे। वहीं दोनों मां बेटी को साढ़े सात करोड़ डॉलर क्षतिपूर्ति के तहत मिलेंगे। आरोप हैं कि 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने चुनाव नतीजों को पलटने की कोशिश की और उनकी इस कथित साजिश का नेतृत्व रूडी जुलियानी ने ही किया था, जो कि ट्रंप के पूर्व वकील थे।
इस दौरान जुलियानी ने विधायी सुनवाई, मीडिया इंटरव्यू, प्रेस कॉन्फ्रेंस और अन्य बयानों में दोनों मां-बेटी फ्रीमैन और मोस पर चुनाव में कथित धांधली के आरोप लगाए थे। जुलियानी ने कहा था कि दोनों ने मतों की गिनती के दौरान मतपत्रों से भरा एक सूटकेस मेज के नीचे से निकालकर उनकी गिनती की थी और इसके लिए जुलियानी ने कथित वीडियो फुटेज का हवाला दिया था।