छत्तीसगढ़ज्योतिषटॉप न्यूज़
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्तदान अमृत महोत्सव में रक्तदाताओं की सराहना की
New Delhi (IMNB). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदाताओं और रक्तदान अभियान की सराहना की है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि “रक्त दो, प्लाज्मा दो, जीवन साझा करो, अक्सर साझा करो” संदेश के प्रचार-प्रसार के साथ आज पूरे देश में विश्व रक्तदाता दिवस बेहद उत्साह के साथ मनाया गया।
रक्तदान अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न रक्तदान शिविरों में रक्तदाताओं का सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा:
“मैं सभी रक्तदाताओं की सराहना करता हूं। उनके इस परोपकार से अनगिनत लोगों की जान बचाई जा सकती है। यह भारत की सेवा और करुणा के लोकाचार की भी पुष्टि करता है।”