
भारत ने एशिया कप 2025 में लगातार 3 मैच जीतकर बनाया इतिहास, एशिया कप में भारतीय बास्केटबॉल टीम सेमीफाइनल में पहुंची
रायपुर। मलेशिया में हो रहे अंडर-16 महिला एशिया कप 2025 में, भारतीय बास्केटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस टीम में छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की दिव्या रंगारी भी शामिल हैं।
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है, जो कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। टीम ने अपने पहले मैच में ईरान को 70-67 से, दूसरे में उज्बेकिस्तान को 81-69 से, और तीसरे में समोआ को 71-54 के बड़े अंतर से हराया।
टीम की इस सफलता से पूरे प्रदेश और देश में खुशी का माहौल है। दिव्या रंगारी के चयन और टीम के ऐतिहासिक प्रदर्शन पर छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल संघ के कई अधिकारियों, सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक श्री योगेश्वर राजू सिंहा, और महासमुंद के कलेक्टर ने टीम और दिव्या को बधाई दी है। भारतीय टीम अब 18 सितंबर को सेमीफाइनल मैच खेलेगी।















