भारत और यूके के बीच फ्री ट्रेड डील : आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर? जानें क्या-क्या चीजें होंगी सस्ती और महंगी

नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लंदन यात्रा के दौरान इस बार भारत और यूके के बीच एक ऐसा ऐतिहासिक समझौता होने जा रहा है, जिससे हमारी आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर सीधा असर पड़ सकता है. इस समझौते का नाम है भारत-यूके फ्री ट्रेड डील. ये डील तय करेगी कि कौन-सी चीजें सस्ती होंगी और कौन-सी महंगी. इसके साथ ही इसका असर भारत की अर्थव्यवस्था, रोजगार और एक्सपोर्ट पर भी पड़ेगा.
Free Trade Agreement क्या होता है?
फ्री ट्रेड एग्रीमेंट यानी ऐसा समझौता जिसमें दो देश एक-दूसरे से सामान मंगाने और भेजने पर लगने वाला टैक्स यानी कस्टम ड्यूटी घटा देते हैं या खत्म कर देते हैं. इससे ट्रेड करना आसान हो जाता है और दोनों देशों के प्रोडक्ट्स एक-दूसरे की मार्केट में कम कीमत में मिलते हैं. भारत-यूके FTA में भारत से जाने वाले 99% सामानों पर यूके में कोई टैक्स नहीं लगेगा, जबकि भारत यूके से आने वाले 90% प्रोडक्ट्स पर टैक्स कम करेगा.
कौन-सी चीजें हो जाएंगी सस्ती?
यूके से जो इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स आते हैं, जैसे मोबाइल, लैपटॉप, गैजेट्स, उन पर अब कम टैक्स लगेगा. इससे ये प्रोडक्ट्स भारत में पहले से सस्ते हो सकते हैं.
कपड़े, जूते, फैशन से जुड़े सामान और चमड़े के आइटम्स भी सस्ते मिल सकते हैं क्योंकि इन पर भी अब जीरो या बेहद कम टैक्स लगेगा.
यूके से आने वाली ज्वेलरी और गहनों पर भी अब कस्टम ड्यूटी कम हो सकती है, जिससे कीमत में गिरावट आ सकती है.
इन चीजों का सस्ता होना सिर्फ आम आदमी को राहत नहीं देगा, बल्कि इन सेक्टरों में काम करने वाले कारोबारियों और दुकानदारों को भी सीधा फायदा मिलेगा.
दवाइयों पर क्या होगा असर?
दवाइयां एक ऐसा सेक्टर है जिसमें भारत भी यूके को दवा एक्सपोर्ट करता है और वहां से इम्पोर्ट भी करता है. इसलिए इस सेक्टर में कीमतें सस्ती भी हो सकती हैं और कुछ मामलों में महंगी भी हो सकती हैं. यह इस पर निर्भर करेगा कि दोनों देश इस पर कितना टैरिफ घटाते हैं.
अब बात करते हैं उन चीजों की जो महंगी हो सकती हैं….
ये चीजें हो सकती हैं सस्ती
यूके से जो कार और बाइक जैसे ऑटो प्रोडक्ट्स आते हैं, उन पर नए टैक्स रेट और कॉम्पिटिशन की वजह से दाम बढ़ सकते हैं. खासकर हाई-एंड गाड़ियों की कीमतें बढ़ जा सकती हैं क्योंकि भारतीय मार्केट में इनके टक्कर की प्रोडक्ट्स कम हैं और यूके से आने वाले प्रोडक्ट्स को ज्यादा टैक्स छूट नहीं मिलेगी.
स्टील और मेटल सेक्टर पर भी असर पड़ेगा. भारत अब यूके के हाई क्वालिटी स्टील और मेटल प्रोडक्ट्स को मार्केट एक्सेस देगा, जिससे घरेलू प्रोडक्ट्स को टक्कर मिलेगी. इस मुकाबले का असर यह हो सकता है कि कुछ मेटल बेस्ड प्रोडक्ट्स महंगे हो जाएं.
एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स होंगे सस्ते?
कृषि प्रोडक्ट्स जैसे धान, गेहूं पर फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.इनकी कीमतें स्थिर रहेंगी या कुछ मामलों में महंगी भी हो सकती हैं. इसका कारण यह है कि भारत अपने किसानों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता, इसलिए इस सेक्टर में टैरिफ में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है.
आम आदमी को क्या होगा फायदा?
भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड डील (India-UK Free Trade Deal) सिर्फ ट्रेड डील नहीं है, बल्कि यह आम लोगों की जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा बदलाव है. कुछ चीजें सस्ती तो कुछ महंगी भी होंगी.
इस समझौते से आपकी जेब पर सीधा असर होगा. अगर आप गैजेट, कपड़े, जूते, फैशन प्रोडक्ट्स या गहने खरीदते हैं तो अब ये चीजें पहले से कम दाम में मिल सकती हैं.इसके अलावा, भारत से यूके में एक्सपोर्ट बढ़ेगा जिससे इंडस्ट्री को फायदा होगा और रोजगार के मौके भी बनेंगे. मैन्युफैक्चरिंग, टेक्सटाइल, मरीन और ज्वेलरी सेक्टर के लिए ये डील बड़ा मौका साबित हो सकती है.