
क्या मोहम्मद शमी को बयानबाजी पड़ी भारी? फिट होने के बावजूद इंडिया ए टीम से बाहर
नई दिल्ली (एजेंसी)। साउथ अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ आगामी चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया ‘ए’ टीम की घोषणा कर दी गई है। ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम में देवदत्त पडिक्कल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, मोहम्मद सिराज और ध्रुव जुरेल जैसे कई जाने-माने खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि सरफराज खान और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है।
खासकर मोहम्मद शमी का चयन न होना कई सवाल खड़े करता है, क्योंकि हाल के दिनों में वह चयनकर्ताओं और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ अपने फिटनेस विवाद को लेकर चर्चा में रहे हैं।
फिटनेस पर शमी और चयनकर्ताओं की अलग राय
शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित टीम में शामिल नहीं किया गया था, जिसके पीछे उनकी फिटनेस को वजह बताया गया था। इस पर शमी ने अपनी नाराजगी सार्वजनिक रूप से व्यक्त की थी। उन्होंने चयनकर्ताओं के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अगर वह रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में लंबे फॉर्मेट का क्रिकेट खेल रहे हैं, तो वह 50 ओवर का क्रिकेट (वनडे) भी खेल सकते हैं। उन्होंने सीधे तौर पर कहा था कि अगर उन्हें फिटनेस की समस्या होती, तो वह रणजी ट्रॉफी नहीं खेल रहे होते।
क्या बयानबाजी से हुआ नुकसान?
एक तरफ बीसीसीआई (BCCI) और चयनकर्ता शमी के चयन न होने का कारण उनकी फिटनेस बता रहे हैं, तो दूसरी तरफ शमी खुद को पूरी तरह से फिट घोषित कर रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि चयन समिति पर सार्वजनिक तौर पर बयानबाजी करना शायद शमी को महंगा पड़ा हो, और इसी वजह से उन्हें साउथ अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ इंडिया ‘ए’ टीम में नहीं चुना गया।
शमी को ‘ए’ टीम में शामिल न करने का कोई स्पष्ट कारण नजर नहीं आता, क्योंकि उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में बंगाल (Bengal) के लिए उत्तराखंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इस दमदार प्रदर्शन के बाद उन्हें चयन की उम्मीद रही होगी। हालांकि, यह पूरी तरह से चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है कि वे भविष्य में शमी के संबंध में क्या निर्णय लेते हैं।
इंडिया ए स्क्वाड (South Africa A के खिलाफ चार दिवसीय मैच):
पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, अंशुल कम्बोज, यश ठाकुर, आयुष बडोनी, सारांश जैन।
दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बरार, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।















