उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल : कवर्धा के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 में 7 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को मंज़ूरी

रायपुर। कवर्धा के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के लिए विकास का एक नया दौर शुरू हो गया है। उप-मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के सतत प्रयासों के फलस्वरूप, इस क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित सड़क परियोजना को 7 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई है। यह सड़क दुल्लापुर, नेवारीगुड़ा और कान्हाभैरा को कंझेटा से जोड़ेगी। यह निर्णय क्षेत्र के निवासियों की वर्षों पुरानी माँग को पूरा करता है और इसे क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
सड़क निर्माण से दूर होंगी आवागमन की समस्याएँ
क्षेत्र के लोगों ने इस जन-कल्याणकारी निर्णय के लिए उप-मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि सड़क न होने के कारण लंबे समय से आवागमन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच और व्यापारिक गतिविधियों में भारी कठिनाइयाँ आ रही थीं। अब सड़क का निर्माण शुरू होने से इन सभी समस्याओं का समाधान होगा और क्षेत्र के आर्थिक-सामाजिक विकास को नई रफ़्तार मिलेगी।
समग्र विकास के लिए उप-मुख्यमंत्री सक्रिय
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के सदस्य श्री कैलाश चंद्रवंशी ने जानकारी दी कि उप-मुख्यमंत्री श्री शर्मा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए लगातार सक्रिय हैं। उनके मार्गदर्शन में क्षेत्र के बुनियादी ढाँचे को मज़बूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाएँ स्वीकृत की जा रही हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि दुल्लापुर–नेवारीगुड़ा–कान्हाभैरा मार्ग इस पूरे इलाके की जीवनरेखा है। यह सड़क दुल्लापुर के नहर पार से नेवारीगुड़ा तक गाँव के बाहरी हिस्से से होते हुए बनाई जाएगी, जिससे यह दुल्लापुर और नेवारीगुड़ा के लिए बायपास मार्ग के रूप में भी कार्य करेगी। यह योजना क्षेत्र में गतिशीलता और सुविधा को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाएगी।
कार्य जल्द होगा प्रारंभ
श्री चंद्रवंशी ने आगे बताया कि सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारियाँ तेज़ी से जारी हैं। इस परियोजना के पूरा होते ही, ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सुविधा बेहतर होगी, साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने इस स्वीकृति को उप-मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की संवेदनशीलता, दूरदर्शिता और जनसेवा के प्रति समर्पण का प्रमाण बताया है।
















