खेलटॉप न्यूज़
वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

न्युज डेस्क (एजेंसी)। वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है.
पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रनों पर ढेर हो गई थी. इसके बाद भारतीय टीम ने 30.3 ओवर में सात विकेट से आसानी से लक्ष्य का हासिल कर लिया. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 63 गेंदों में 86 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के लगाए. वहीं श्रेयस अय्यर ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा. वह 53 रनों पर नाबाद लौटे.
इससे पहले गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट चटकाए.