छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
रायपुर के रहवासी इलाके में दिखा जंगली सियार, दहशत में लोग

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निजी कॉलोनी में जंगली जानवर दिखने से लोग दहशत में हैं। देर रात 2-3 बजे सड्डू कैपिटल सिटी फेस वन में जंगली सियार दिखा। सीसीटीवी में तस्वीर कैद हुई। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सड्डू कैपिटल सिटी फेस वन में जंगली सियार दिखा है। इससे लोग दहशत में है। कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरे में सियार घूमते हुए दिखा है। वहीं वन अमला भी अलर्ट मोड पर है।