अटूट प्रेम का पर्व : भाई दूज आज, भेजें दिल छू लेने वाली शुभकामनाएँ और संदेश!

नई दिल्ली (एजेंसी)। इस साल भाई-बहन के अटूट स्नेह और विश्वास का पावन पर्व ‘भाई दूज’ (Bhai Dooj 2025) आज, गुरुवार, 23 अक्टूबर को पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह दिन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है।
इस शुभ अवसर पर, बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक (टीका) लगाकर उनकी लंबी आयु, सुख-समृद्धि और खुशहाल जीवन की मंगल कामना करती हैं। वहीं, भाई भी अपनी बहनों को उपहार भेंट कर जीवन भर उनकी रक्षा और साथ निभाने का वचन देते हैं।
देशभर में हर्षोल्लास का माहौल आज देशभर के घरों में स्वादिष्ट व्यंजनों की महक और भाई-बहन के मिलन की मधुर मुस्कान से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। उत्तर भारत में इसे ‘भैया दूज’, महाराष्ट्र में ‘भाऊ बीज’ और नेपाल में ‘भाई टीका’ जैसे अलग-अलग नामों से मनाया जाता है, लेकिन सभी जगह भावनाओं का सार एक ही है— भाई-बहन के बंधन को मजबूत करना।
भाई दूज का महत्व हिन्दू पंचांग के अनुसार, यह त्योहार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को आता है। यह पर्व रक्षाबंधन की तरह ही भाई-बहन के रिश्ते की पवित्रता और एक-दूसरे के प्रति प्रेम को समर्पित है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की आरती उतारकर तिलक लगाती हैं, और भाई अपनी बहन की सुरक्षा का संकल्प लेते हैं। इस पर्व को ‘यम द्वितीया’ भी कहा जाता है, जो यमराज और उनकी बहन यमुना की पौराणिक कथा से जुड़ा हुआ है।
भाई दूज की शुभकामनाएँ और संदेश अगर आप इस पावन अवसर पर अपने भाई या बहन को प्यार भरे संदेश भेजना चाहते हैं, तो यहां कुछ दिल को छू लेने वाली शुभकामनाएँ दी गई हैं:
भाई-बहन का रिश्ता हो अनमोल, खुशियाँ आएं जीवन में हर रोज़, माथे पर लगा चंदन का टीका, बना रहे यह बंधन हमेशा अटूट। हैप्पी भाई दूज 2025!
दुआओं का ये तोहफ़ा मेरे दिल से कुबूल कर, हर जन्म तू मेरी बहन/भाई बनकर रहे, बस यही ख्वाहिश कर। भाई दूज की ढेर सारी शुभकामनाएँ!
खुशनसीब होती है वो बहन, जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है। हर परेशानी में भाई उसके साथ होता है। भाई दूज मुबारक!
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ, जो दुआ मांगो, उसे तुम हमेशा पाओ। भाई दूज की हार्दिक बधाई!
















