छत्तीसगढ़

नवनिर्वाचित जैन पार्षदों का जैन समाज ने अभिनन्दन किया

रायपुर। सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी, भैरव सोसायटी में दादागुरुदेव जिनकुशल सूरि का 692 वाँ स्वर्गारोहण दिवस श्रद्धाभाव से मनाया गया। इस अवसर पर रायपुर नगर निगम में नवनिर्वाचित जैन पार्षद श्रीमती अंजली जितेन्द्र गोलछा व श्रीमती कृतिका जैन का जैन समाज द्वारा अभिनन्दन किया गया।

सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद, महासचिव महेन्द्र कोचर, ट्रस्टी नीलेश गोलछा , डॉ योगेश बंगानी , श्रीमती सरला बैद , मंजू कोठारी ने तिलक व मोतियों की माला पहनाकर अभिनन्दन किया। ट्रस्ट द्वारा पार्षद द्वय को अभिनंदन पट्ट प्रदान किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि अंजली गोलछा व कृतिका जैन ने दादागुरुदेव का आशीर्वाद लिया व शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रस्थान किया। अंजली गोलछा व कृतिका जैन ने पूरी लगन व भगवान महावीर स्वामी के जियो और जीने दो से शहर के विकास व अपने अपने वार्ड का विकास करने का संकल्प दोहराया । कार्यक्रम के आरंभ में 9 बजे से खरतरगच्छ महिला परिषद द्वारा दादागुरुदेव इक्तिसा जाप किया गया।

दादागुरुदेव की बड़ी पूजा वर्द्धमान चोपड़ा, निर्मल पारख , दीप्ती बैद द्वारा सुमधुर भजनों के साथ संपन्न हुई। गुरुप्रसादी के लाभार्थी प्रकाश चंद , खेतमल, दिलीप, निर्मल पारख परिवार थे। स्वर्गारोहण महोत्सव में अपने सुमधुर कंठ से जैन समाज के प्रसिद्ध गायक निर्मल पारख ,वर्धमान चोपड़ा, श्रीमती दीप्ति बैद, ने गुरुदेव के गुणानुवाद स्वरूप भजन गाकर भक्तिरस कि गंगा बहाकर सभी को भावविभोर कर दिया। महोत्सव में पदम गोलछा , महेन्द्र कोचर , नीलेश गोलछा , जितेन्द्र गोलछा , राजेश जैन , शरद चोपड़ा , नमन पगारिया , डॉ योगेश बंगानी , अशोक कोचर , संतोष झाबक , श्रीमती मधु पारख , शैला बरडिया, मंजू कोठारी, ममता नाहर, शोभा बच्छावत, पूनम बरमट आदि उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button