The Prime Minister appreciated the availability of tap water in the border village of Hemya
-
छत्तीसगढ़
प्रधानमंत्री ने सीमावर्ती गांव हेम्या में नल से पानी पहुंचने की सराहना की
New Delhi (IMNB). प्रधानमंत्री ने सीमावर्ती गांव हेम्या में नल से पानी पहुंचने का स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह के एक ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा: “इससे हर भारतीय को गर्व होगा। यह देखकर खुशी होती है कि सीमावर्ती क्षेत्रों को विकसित करने के हमारे प्रयासों को बड़ी गति मिल रही है। दशकों से, हमारे सीमावर्ती क्षेत्रों को नजरअंदाज किया गया था, लेकिन अब उनकी विकास संबंधी जरूरतों को सर्वोच्च प्राथमिकता मिल रही है।” ***
Read More »