एयरटेल की सेवाएँ फिर से बाधित, यूज़र्स को हो रही परेशानी

न्युज डेस्क (एजेंसी)। देशभर में एयरटेल (Airtel) के यूज़र्स को एक बार फिर कॉल, SMS और इंटरनेट का इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह दिक्कत विशेष रूप से बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में सामने आई है।
पिछले हफ्ते भी दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे भारत में एयरटेल की सेवाएँ लगभग डेढ़ घंटे तक बाधित रही थीं। उस समय कंपनी ने असुविधा के लिए यूज़र्स से माफ़ी भी मांगी थी।
Downdetector नामक वेबसाइट, जो इंटरनेट सेवाओं की स्थिति पर नज़र रखती है, पर भी कई यूज़र्स ने इस समस्या को रिपोर्ट किया है। रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर 12:11 बजे से 6,815 से ज़्यादा लोगों ने एयरटेल की सेवाएँ ठीक से काम न करने की शिकायत की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर भी बड़ी संख्या में यूज़र्स इस समस्या के बारे में लिख रहे हैं।