टेक न्यूज़

बिलकिस बानो मामले में बेनकाब हुई भाजपा : मनु सिंघवी

नई  दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस ने कहा है कि सामूहिक दुष्कर्म की शिकार बिलकिस बानो मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले ने भारतीय जनता पार्टी  को बेनकाब कर दुष्कर्मियों को बचाने की उसकी कोशिश का पर्दाफाश कर दिया है और भाजपा सरकार को अब मुंह छिपाने की जगह नहीं मिल रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी तथा अलका लाम्बा ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गुजरात की भाजपा सरकार इस फैसले के बाद से बेनकाब हो गई है। उसने बलात्कारियों को जेल में सुविधा दी थी और दुष्कर्मियों को बचाने का बार- बार प्रयास भी किया लेकिन अंतत: सत्य की जीत हुई है और भाजपा सरकार से अब मुंह छिपाते नहीं बन रहा है। उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में मामले को अवरुद्ध करने की सैकड़ों कोशिश हुई है लेकिन श्री मोदी ने अपनी सरकार के इस रवैये पर एक शब्द नहीं बोला।

श्री सिंघवी ने कहा, जिस तरह बलात्कारियों को बचाने की प्रक्रिया अपनाई गयी थी, अब उन्हें मुंह छिपाने की जगह नहीं मिल रही है। भाजपा के सभी जुमलों की कलई खुल गई है और भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है। अगर मुंह छिपाना चाहते हैं तो आपकी चादर में आपका मुंह नहीं छिप पाएगा। जेल में रहते हुए भी सभी दोषियों को भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने काफी सहूलियतें दे रखी थीं। लेकिन पाप इतनी आसानी से न निपटता है और न ही आसानी से छिपता है।

उन्होंने उच्चतम न्यायालय के फैसले को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इससे सत्ता को उसके घमंड का दर्पण दिखाया गया है। उन्होंने कहा 18 अक्टूबर 2022 को कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए था कि यह एक भद्दा दाग है जो छूटेगा नहीं और इसका अंतिम निर्णय भी आएगा। पार्टी ने कहा भी था कि इस मुद्दे पर बरगलाया जा रहा है और आज इसकी पुष्टि उच्चतम न्यायालय ने कर दी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button