चीन को लगा बड़ा झटका, अमेरिका में Made in India स्मार्टफोन की धूम

डेस्क (एजेंसी) । भारत में बने स्मार्टफोन की अमेरिका में जबरदस्त डिमांड बढ़ रही है. खासतौर पर चीन और अमेरिका के बीच चल रही टैरिफ वॉर के बीच, मेड इन इंडिया स्मार्टफोन के एक्सपोर्ट में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. साल 2024 से 2025 के बीच अमेरिका में जो स्मार्टफोन इंपोर्ट किए जा रहे हैं, उनमें चीन में बने फोन की हिस्सेदारी 61 प्रतिशत से घटकर सिर्फ 25 प्रतिशत रह गई है.
भारत में बने स्मार्टफोन की अमेरिका में डिलीवरी 240 प्रतिशत तक बढ़ी है. अब अमेरिका में इंपोर्ट हो रहे स्मार्टफोन में 44 प्रतिशत हिस्सेदारी भारत में बने फोन की है, जबकि एक साल पहले ये आंकड़ा सिर्फ 13 प्रतिशत था.
इस बदलाव का सबसे बड़ा कारण Apple का मैन्युफैक्चरिंग को चीन से भारत शिफ्ट करना है. Canalys के एनालिस्ट संयम चौरसिया के मुताबिक, Apple ने 2025 की दूसरी तिमाही में अमेरिका के लिए सबसे ज्यादा स्मार्टफोन भारत में बनवाए. ये पहली बार है जब भारत अमेरिका के लिए सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बना है.
Apple ने iPhone 16 सीरीज के Pro मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू कर दी है. हालांकि अब भी कुछ हाई-लेवल मॉडल्स के लिए कंपनी चीन पर डिपेंड है, लेकिन भारत का रोल लगातार बढ़ रह है.
Apple के अलावा Samsung और Motorola ने भी भारत से अमेरिका के लिए सप्लाई बढ़ाई है. हालांकि इनका स्केल फिलहाल Apple के मुकाबले छोटा है. Motorola अब भी ज्यादा प्रोडक्शन चीन में करता है और Samsung वियतनाम पर डिपेंड है.