टेक न्यूज़देश-विदेश

जियोबुक 4G एनेबल्ड लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

न्युज डेस्क (एजेंसी)। जियोबुक 4G एनेबल्ड लैपटॉप को भारत में लॉन्च किया गया है। इसमें मीडियाटेक MT 8788 प्रोसेसर, 11.6-इंच एंटी-ग्लेयर एचडी स्क्रीन, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है। इसे 256GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। लैपटॉप का वजन मात्र 990 ग्राम है और इसमें स्टीरियो स्पीकर्स भी शामिल हैं। जियोबुक में 8 घंटों तक चलने वाली 4,000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 16499 रुपये है और इसे 5 अगस्त से खरीदा जा सकेगा।

रिलायंस जियो ने अपना लेटेस्ट प्रोडक्ट 2023 रिलायंस जियोबुक लैपटॉप आज भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे देश का सबसे बजट-फ्रेंडली 4G एनेबल्ड लैपटॉप कहा जा रहा है। JioBook को पिछले साल रिलीज किया गया था और शुरुआत में सिर्फ कुछ ही खरीददारों को उपलब्ध कराया गया था। हालांकि, अब नई जियो बुक बड़ी ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए पेश की गई है।

JioBook स्पेक्स: लैपटॉप मैट फिनिश के साथ 990 ग्राम वजन का है। इसमें मीडियाटेक MT 8788 प्रोसेसर के साथ 11.6-इंच एंटी-ग्लेयर एचडी स्क्रीन दी गई है। लैपटॉप में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। इसके कीबोर्ड एक एज से दूसरे एज तक जाता है और यह बड़े ट्रैकपैड के साथ आता है । इसे काम करने में काफी आसानी होगी।

एडेड फीचर्स: जियोबुक एचडी वेबकैम के साथ आता है। यह वायरलेस स्कैनिंग और प्रिंटिंग भी सपोर्ट करता है। इस इक्सटेर्नल डिस्प्ले से भी कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें इंट्रीग्रेटेड चैट-बॉट भी दिया गया है जिससे लर्निंग में आसानी हो। मल्टी-टास्किंग स्क्रीन से लेकर इसमें Jio TV एप के जरिये एजुकेशनल कंटेंट को भी एक्सेस किया जा सकेगा। जिओक्लॉडगंजके साथ इसमें गेम्स भी खेले जा सकते हैं।

कोडिंग भी सीख पाएंगे बच्चे: JioBIAN के साथ बच्चों को इस लैपटॉप के जरिये C/C++, जावा, पाइथन और पर्ल आदि जैसी भाषों में आसानी से कोडिंग सीखने का मौका भी मिलेगा। यह JioOS पर काम करता है।

कनेक्टिविटी और बैटरी: कनेक्टिविटी के मामले में इसमें 2 USB पोर्ट्स, 1 मिनी-HDMI पोर्ट, हैडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.0 और 4G ड्यूल बैंड वाई-फाई दिया गया है। लैपटॉप में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है इसकी बैटरी 8 घंटे तक का साथ निभा सकती है। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं।

कीमत और उपलब्धता: जियोबुक 16499 रुपये की कीमत में 5 अगस्त 2023 से खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इसे रिलायंस डिजिटल ऑनलाइन और अमेजन से खरीदा जा सकेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button