
दिल्ली (एजेंसी)। वनडे विश्व कप 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच गई है। दोनों टीमें 20 साल बाद फिर वर्ल्ड कप के फाइनल में एक-दूसरे का सामना करेगी। इससे पहले 2003 विश्व का फाइनल मैच खेला था। यह खिताबी जंग दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में हुई थी। जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। तब टीम इंडिया की कमान सौरल गांगुली के कंधों पर थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग थे।
19 नवंबर को होगा विश्व कप फाइनल
20 साल बाद दोनों टीमें बदल चुकी है। अब रोहित शर्मा भारत के कप्तान हैं। जबकि कंगारू टीम की कप्तानी पैट कमिंस के हाथों में है। विश्व कप 2023 का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।
2003 में हार गई थी टीम इंडिया
2003 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 359 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। एडम गिलक्रिस्ट (57 रन) और मैथ्यू हेडन (37 रन) पर आउट हुए थे। दोनों ओपनर बल्लेबाज को हरभजन सिंह ने पवेलियन भेजा था। कप्तान रिकी पोंटिंग (140 रन) और डेमियन मार्टिन (88 रन) नाबाद रहे थे।
360 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 39.2 ओवर में 234 रनों पर आउट हो गई। सचिन तेंदुलकर (4), सौरव गांगुली (24), मोहम्मद कैफ (0), राहुल द्रविड़ (47), युवराज सिंह (24), दिनेश मोंगिया (12), हरभजन सिंह (7), जहीर खान (4) और जवागल श्रीनाथ (1) कुछ कमाल नहीं कर पाए थे। वीरेंद्र सहवाग ने दस चौके और 3 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए थे।
2003 में सौरव गांगुली के कप्तानी में टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी। अब 20 साल बाद दोनों टीमें बदल चुकी हैं। इस विश्व कप में मैन इन ब्लू की दमदारी देखने को मिली है। टीम ने एक भी मैच में हार का स्वाद नहीं चखा।
रोहित की कप्तानी में टीम बनेगी चैंपियन
भारत ने विश्व कप के सभी 10 मैच जीते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 10 में से 8 मुकाबले जीते हैं। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया। जबकि कंगारू ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया आठवीं बार फाइनल खेलने मैदान में उतरेगी। उसने 5 बार 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में खिताब में कब्जा जमाया है।
भारतीय खिलाड़ियों की विश्व कप में दिखी दादागिरी
विश्व कप 2023 के टॉप 5 स्कोरर में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज नहीं है। भारत से रोहित शर्मा और विराट कोहली काबिज है। गेंदबाजों में भी भारतीयों ने जगह बनाई है। इसमें मोहम्मद शमी टॉप पर है। जसप्रीत बुमराह 5वें स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ एडम जम्पा इस लिस्ट में दूसरे नंबरपर हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भारतीय प्लेयर्स शीर्ष पर हैं।
विश्व कप 2023 के टॉप-5 स्कोरर
विराट कोहली- 711 रन
क्विंटन डिकॉक- 594 रन
रवींद्र रचिन- 578 रन
डेरेल मिचेल- 552 रन
रोहित शर्मा- 550 रन
विश्व कप 2023 में टॉप-5 विकेट टेकर
मोहम्मद शमी- 23 विकेट
एडम जम्पा- 22 विकेट
दिलशान मदुशंका- 21 विकेट
गेराल्ड कोएत्जी- 20 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 18 विकेट