टेक न्यूज़

OnePlus 12 6 जून को होगी लॉन्च, मिलेगी 5400mAh की दमदार बैटरी

न्युज डेस्क (एजेंसी)। OnePlus 12 स्मार्टफोन का लॉन्च 23 जनवरी को दो ही कलर्स में किया गया था। लेकिन भारत के लिए कंपनी एक और कलर वेरिएंट लेकर आ रही है। यह नया कलर ग्लेशियल व्हाइट कहा गया है। फोन देखने में शानदार लग रहा है।

OnePlus India ने फोन को X के अपने अधिकारिक हैंडल पर टीज कर दिया है। फोन को कंपनी ने #ASpectrumOfPower टैग दिया है। फोन भारत में 6 जून को लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने भारत की अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर भी फोन को टीज कर दिया है।

OnePlus 12 का Glacial White वेरिएंट चीन में पहले से ही उपलब्ध है। अब यह भारत में आ रहा है। फोन में ग्लॉसी फिनिश नजर आ रहा है।

OnePlus 12 डुअल सिम (नैनो) स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 पर चलता है। इसमें 6.82 इंच क्वाड HD+ (1,440 x 3,168 पिक्सल) की LTPO 4.0 AMOLED स्क्रीन Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट Hasselblad की ओर से ट्यून्ड है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा Sony LYT-808 सेंसर और f/1.6 अपार्चर के साथ है। इसके अलावा 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम के साथ दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसकी 5,400 mAh की बैटरी 100W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button