टॉप न्यूज़देश-विदेश

नीता और मुकेश अंबानी दानदाताओं की शीर्ष-100 सूची में शामिल

नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टाइम मैगजीन ने अपनी ‘फिलैंथरोपी 100’ सूची जारी की है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष नीता अंबानी को वैश्विक स्तर के शीर्ष दानदाताओं में शामिल किया गया है।

श्री मुकेश अंबानी और श्रीमती नीता अंबानी ने वर्ष 2024 में कुल 407 करोड़ रुपये का दान किया, जिससे वे दुनिया के प्रभावशाली समाजसेवियों की सूची में प्रमुख स्थान पर आ गए हैं।

टाइम मैगजीन ने लिखा है कि अंबानी दंपति ने ऐसे कई सामाजिक कार्यक्रमों का नेतृत्व और समर्थन किया है, जिनका लाखों भारतीयों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। उन्हें सूची में ‘टाइटन’ टाइटल के तहत जगह दी गई है। मैगजीन ने श्रीमती अंबानी की विशेष उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा है कि उन्होंने न केवल शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास में योगदान दिया बल्कि खेलों में महिलाओं की भागीदारी को भी बढ़ावा दिया है।

रिलायंस फाउंडेशन के कार्यों की चर्चा करते हुए टाइम ने लिखा कि संस्था ने हजारों विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति तथा महिलाओं के लिए कौशल विकास और करियर में सहायता दी।

साथ ही किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों की मदद पहुंचाई, जल संरक्षण, अस्पतालों के निर्माण और दृष्टिबाधितों के लिए विशेष सहायता की और विद्यालयों के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए दान दिया।

मैगजीन ने श्रीमती अंबानी की भूमिका को खेलों में महिलाओं के लिए प्रेरणादायक बताया है। उन्होंने मुंबई इंडियंस की मालिक होने के साथ-साथ एथलीटों खासकर महिला खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण, पोषण और कोचिंग उपलब्ध कराने के कई कार्यक्रमों का नेतृत्व किया है।

इस सूची में अंबानी दंपति के अलावा भारत से अजीम प्रेमजी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेविड बेकहम, माइकल ब्लूमबर्ग, ओपराह विन्फ़्री, वॉरेन बफेट, मेलिंडा गेट्स, डॉली पार्टन और जैक मा जैसे नाम शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button