पाक-अफगान सीमा पर तनाव : नागरिकों की मौत और झड़पें

कंधार (एजेंसी)। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हिंसक सीमा संघर्ष जारी है। पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए एक ताजा हमले में अफगानिस्तान के 12 आम नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
कंधार में हमला और हताहतों की संख्या
मिली जानकारी के अनुसार, यह हमला कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डेक इलाके में पाकिस्तान की ओर से किया गया था।
अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ज़बीउल्लाह मुजाहिद ने पुष्टि की है कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने भारी हथियारों का इस्तेमाल करते हुए उनके क्षेत्रों में गोलीबारी की और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि इस हमले में 12 नागरिकों ने जान गंवाई है और 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं।
अफ़गानिस्तान का जवाबी हमला
अफगानिस्तान ने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है। अफगानिस्तान का दावा है कि उनकी जवाबी कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं और उन्होंने पाकिस्तान की कई चौकियों पर कब्ज़ा कर लिया है।
अफगानिस्तान ने यह भी कहा है कि उन्होंने पाकिस्तानी सेना के टैंकों और हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया है जो इन तबाह हुई चौकियों पर तैनात थे।
पाकिस्तानी सेना का दावा और चिंता
वहीं, पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को दावा किया कि उन्होंने अफगान तालिबान के कई हमलों को विफल कर दिया है। सेना के अनुसार, सीमा पर अलग-अलग झड़पों में 40 से अधिक अफगानियों को मार गिराया गया है।
पाकिस्तान को यह आशंका है कि हालात बिगड़ सकते हैं, क्योंकि उनके अनुसार “फ़ितना अल ख्वारिज” और अफगान तालिबान के ठिकानों पर और जमावड़ा हो रहा है। पाकिस्तान यह शब्द प्रतिबंधित आतंकवादी समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के लड़ाकों के लिए इस्तेमाल करता है।
पाकिस्तानी सेना ने यह भी कहा कि अफगान तालिबान ने अपनी तरफ से पाकिस्तान-अफगान मैत्री द्वार को भी नष्ट कर दिया है।
रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र
स्पिन बोल्डेक क्षेत्र रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है। इस इलाके में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पहले भी झड़पें हो चुकी हैं। मंगलवार रात को कुर्रम इलाके में भी दोनों देशों के सैनिकों के बीच टकराव हुआ था।
















