छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तोड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को खंडित करने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। घटना के महज़ 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी मनोज कुर्रे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी मानसिक रूप से कमज़ोर है और फ़िलहाल उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
वीआईपी चौक पर हुई थी तोड़फोड़
यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआईपी चौक की है। शनिवार देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को तोड़ दिया था। रविवार की सुबह जब लोगों ने टूटी हुई प्रतिमा देखी, तो पूरे शहर में आक्रोश फैल गया। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना समेत कई सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन किया और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी तथा प्रतिमा की पुनर्स्थापना की मांग की थी।
विशेष टीमों ने 24 घंटे में किया खुलासा
विरोध प्रदर्शन और बढ़ते दबाव के बाद रायपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन विशेष टीमें बनाईं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए संदिग्ध की पहचान की। इसके बाद, सोमवार सुबह 24 घंटे के भीतर ही आरोपी मनोज कुर्रे को राम मंदिर इलाके से पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि आरोपी सारंगढ़ के पुसौर क्षेत्र का रहने वाला है।
आरोपी की मानसिक स्थिति की जाँच
तेलीबांधा थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर लग रहा है। यह स्पष्ट करने के लिए कि उसने यह कृत्य जानबूझकर किया या मानसिक अस्थिरता के कारण, उसके खिलाफ मेडिकल जांच करवाई जा रही है।
बवाल के बाद स्थापित की गई नई प्रतिमा
घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और अन्य संगठनों ने रविवार को वीआईपी चौक पर प्रदर्शन और चक्काजाम किया था, जिस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई। विवाद और तनाव को बढ़ता देख, प्रशासन ने सोमवार सुबह छत्तीसगढ़ महतारी की नई प्रतिमा स्थापित कर दी।
पुलिस ने नागरिकों से की शांति बनाए रखने की अपील
रायपुर पुलिस ने सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, इसलिए अब किसी भी अफवाह या भड़काऊ संदेश पर विश्वास न करें।
















