राज्यपाल ने ‘गोद ग्राम’ के विद्यार्थियों और ‘लखपति दीदियों’ का सम्मान किया

रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका ने 9 नवंबर, 2025 को राजभवन में आयोजित एक समारोह में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई ज़िले के उनके ‘गोद ग्राम’ सोनपुरी के प्रतिभाशाली छात्रों और ‘लखपति दीदियों’ को सम्मानित किया। राज्यपाल ने इन सभी को प्रमाण पत्र भेंट किए।
विद्यार्थियों को प्रोत्साहन
इस अवसर पर, राज्यपाल ने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत विभिन्न कौशल क्षेत्रों में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने और कौशल सीखकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं।
लखपति दीदियों के कार्य की सराहना
राज्यपाल ने ‘लखपति दीदियों’ से भी चर्चा की और उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की जानकारी ली। दीदियों ने उन्हें जैविक खेती और ड्रोन के उपयोग से किए जा रहे अपने कार्यों के बारे में बताया।
सम्मानित होने वाले व्यक्ति
सम्मान समारोह में सोनपुरी गाँव के जिन विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए, उनमें खुशाल वर्मा, कपिल वर्मा, टोपसिंग, पिमला वर्मा, खुशी, प्रिया वर्मा, पूजा और विनीता यादव शामिल थे।
इसके अतिरिक्त, जैविक कृषि सखी श्रीमती राधा वर्मा, ड्रोन दीदी श्रीमती सावित्री साहू, और स्वच्छग्राही श्रीमती गोदावरी तथा नीता वर्मा को भी सम्मान प्रमाण पत्र देकर गौरवान्वित किया गया।
















