
भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल में नहीं होगी टक्कर
नई दिल्ली (एजेंसी)। क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होती हैं, तो जुनून और रोमांच अपने शिखर पर होता है। इन दिनों युवा खिलाड़ियों का एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट, जिसे ‘राइजिंग स्टार्स एशिया कप’ के नाम से जाना जाता है, खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत ‘ए’ और पाकिस्तान ‘ए’ के बीच एक लीग मुकाबला पहले ही हो चुका है, जिसमें भारत ‘ए’ टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
दोनों ही टीमें अब इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं, लेकिन सेमीफाइनल में इन दोनों के बीच मुकाबला नहीं होगा। इसका कारण एकदम स्पष्ट है।
क्यों नहीं होगा भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप सेमीफाइनल?
राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें अंतिम चार में पहुंच गई हैं, फिर भी वे सेमीफाइनल में नहीं भिड़ेंगी।
इसका सीधा कारण यह है कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया था। इसी वजह से लीग चरण में इन टीमों का आमना-सामना हुआ था। अब, जब ये दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं, तो टूर्नामेंट के नियम के अनुसार, उनका मुकाबला दूसरे ग्रुप से आने वाली टीमों के साथ होगा, न कि उनके अपने ही ग्रुप की टीम के साथ। भारत और पाकिस्तान के ग्रुप की अन्य दो टीमें (यूएई और ओमान) टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं।
सेमीफाइनल में संभावित प्रतिद्वंद्वी कौन?
भारत का मुकाबला पाकिस्तान से तो नहीं होगा, लेकिन अंतिम चार में उन्हें दूसरे ग्रुप की टीमों का सामना करना पड़ेगा।
दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका और हांगकांग की टीमें थीं। हांगकांग की टीम बाहर हो चुकी है। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों में बांग्लादेश का स्थान लगभग निश्चित है। वहीं, अफगानिस्तान और श्रीलंका में से कोई एक टीम सेमीफाइनल में जाएगी। इसका मतलब है कि भारत का मुकाबला बांग्लादेश, अफगानिस्तान या श्रीलंका में से किसी एक टीम से होगा।
फाइनल में हो सकता है महामुकाबला
हालांकि, सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान की टक्कर नहीं होगी, लेकिन फाइनल में इस महामुकाबले की संभावना बनी हुई है।
अगर भारतीय टीम और पाकिस्तानी टीम, दोनों अपने-अपने सेमीफाइनल मैच जीतने में सफल हो जाती हैं, तो 23 नवंबर को होने वाले फाइनल में एक बार फिर भारत बनाम पाकिस्तान का जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल 21 नवंबर को खेले जाएंगे, और इसी दिन यह तय हो जाएगा कि फाइनल में कौन-कौन सी टीमें आमने-सामने होंगी।















