बाबा गुरु घासीदास के विचार मानवता के लिए प्रकाश पुंज : मुख्यमंत्री साय

सारंगढ़। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हाल ही में सारंगढ़ के पुष्पवाटिका स्थित ‘गुरु घासीदास ज्ञान स्थली’ में आयोजित तीन दिवसीय रजत जयंती समारोह के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने पवित्र जैतखाम की पूजा-अर्चना कर राज्य की प्रगति और नागरिकों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
समानता और सामाजिक समरसता का संदेश
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास का प्रभाव किसी एक विशेष समुदाय तक सीमित नहीं है, बल्कि वे पूरी मानवता के पथ-प्रदर्शक हैं। उनका मूल मंत्र “मनखे-मनखे एक समान” आज भी सामाजिक एकता और भाईचारे का सबसे बड़ा आधार है।
उन्होंने रेखांकित किया कि बाबा जी ने उस कठिन समय में सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया जब समाज कुरीतियों और भेदभाव के अंधकार में डूबा हुआ था।
सरकार की उपलब्धियां और संकल्प
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार बाबा के न्यायपूर्ण सिद्धांतों पर चलते हुए समाज के हर वर्ग तक विकास पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने शासन की प्रमुख योजनाओं पर प्रकाश डाला:
किसान कल्याण: धान खरीदी को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि कृषि नीतियों के कारण किसानों की संख्या और खेती के रकबे में निरंतर वृद्धि हो रही है।
महिला सशक्तिकरण: ‘महतारी वंदन योजना’ के जरिए लगभग 70 लाख महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है।
युवा अवसर: पीएससी (PSC) भर्ती में पूरी पारदर्शिता लाने और नई औद्योगिक नीति के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के प्रयास जारी हैं।
सांस्कृतिक और बुनियादी विकास के लिए बड़े कदम
कार्यक्रम में उपस्थित अनुसूचित जाति विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने बताया कि बाबा गुरु घासीदास की जयंती आज वैश्विक स्तर पर मनाई जा रही है। उन्होंने क्षेत्र के विकास हेतु निम्नलिखित घोषणाओं और कार्यों का विवरण दिया:
गिरौदपुरी धाम का कायाकल्प: मंदिर परिसर, अमृत कुंड और छाता पहाड़ तक बुनियादी सुविधाओं (सड़क, प्रकाश व्यवस्था) का विस्तार किया गया है।
बजटीय स्वीकृति: श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मंदिर शेड के लिए 3 करोड़ रुपये और अन्य कार्यों के लिए 2 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
भंडारपुरी धाम: यहाँ के विकास के लिए 17.11 करोड़ रुपये की भारी राशि मंजूर की गई है।
शिक्षा में प्रोत्साहन: अनुसूचित जाति वर्ग के 5 मेधावी छात्रों को हर साल पायलट ट्रेनिंग के लिए 15-15 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।
समारोह में गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, सांसद श्री राधेश्याम राठिया, विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े सहित अनेक जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने सभी से आह्वान किया कि वे विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में बाबा के विचारों को अपनाकर अपना योगदान दें।
















