नारायणपुर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, कुकर बम-बारूद समेत जंगल से भारी मात्रा में नक्सल डंप बरामद

नारायणपुर। नारायणपुर में सुरक्षाबलों की ओर से नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में जवानों ने जिले के अबूझमाड़ के जंगलों में एक बड़ी सफलता प्राप्त की है. हाल ही में चलाए गए एक नक्सल विरोधी अभियान के दौरान, मोहनार-तोयापारा मुख्य मार्ग से नक्सलियों का छिपाया गया सामान बरामद किया गया है.
बरामद सामग्री
जवानों ने मौके से भरमार बंदूक, प्रेशर कूकर बम समेत विस्फोटक सामग्री जब्त की है. यह कार्रवाई नक्सलियों को एक बड़ा झटका देती है.
अभियान का विवरण
यह नक्सल विरोधी अभियान 29 सितंबर को धनोरा थाना क्षेत्र में चलाया गया था. ऑपरेशन के दौरान, आईईडी (IED) होने के संदेह पर बीडीएस (बम निरोधक दस्ता) टीम ने गहन तलाशी ली. सुरक्षाबलों ने यह आशंका जताई है कि बरामदगी स्थल के आसपास नक्सलियों की नेलनार एरिया कमेटी सक्रिय है.
शामिल जवान
इस सफल कार्रवाई को जिला बल, आईटीबीपी (ITBP) की 29वीं वाहिनी की “ई” समवाय और थाना धनोरा में तैनात जिला बल के जवानों ने मिलकर अंजाम दिया.
















