पश्चिम विधानसभा के वार्ड क्र.69 में 11.85 लाख रूपये से स्वीकृत कुशल गृह निर्माण फेस 01 माँ महामाया मार्केटिंग से हराही तालाब तक रोड व नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन
वार्ड क्र.69 अंतर्गत 10.53 लाख रूपये से स्वीकृत अग्रोहा कॉलोनी क्षेत्र में नाली पुलिया निर्माण कार्य का भूमि पूजन
वार्ड क्र.69 में 21.04 लाख रूपये से स्वीकृत एच.आर. टॉवर से जितेन्द्र अग्रवाल के मकान तक सी.सी. रोड व नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन
वार्ड क्र.69 अंतर्गत 10.00 लाख रूपये से स्वीकृत बांस टाल के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन
वार्ड क्र.69 में 49.00 लाख रूपये से स्वीकृत पीहर नाला में पुलिया निर्माण कार्य का भूमि पूजन
वार्ड क्र.69 में 10.00 लाख रूपये से स्वीकृत रायपुरा (सतनामी समाज) सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमि पूजन
वार्ड क्र.69 में 19.43 लाख रूपये से स्वीकृत सतनामी समाज भवन रायपुरा महादेव घाट में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमि पूजन – विकास उपाध्याय
रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने आज माधवराव सप्रे वार्ड क्र.69 में आम जनमानस के हित में विकास कार्यों की बौछार स्वरूप सौगातें प्रदान की। विधायक विकास उपाध्याय द्वारा करोड़ों रूपये से स्वीकृत निर्माण कार्यों के भूमि पूजन दौरान समस्त नागरिकों में हर्षोउल्लास की भावना देखते ही बन रही थी। वार्डवासियों ने काफी संख्या में वहाँ उपस्थित होकर विधायक विकास उपाध्याय सहित छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को धन्यवाद कहा एवं आभार व्यक्त किया।
विधायक विकास उपाध्याय ने आज वार्ड क्र.69 में 11.85 लाख रूपये से स्वीकृत कुशल गृह निर्माण फेस 01 माँ महामाया मार्केटिंग से हराही तालाब तक रोड व नाली निर्माण कार्य, 8.19 लाख रूपये से स्वीकृत कुशल गृह निर्माण फेस 01 से हराही तालाब तक रोड व नाली निर्माण कार्य, 10.53 लाख रूपये से स्वीकृत अग्रोहा कॉलोनी क्षेत्र में नाली पुलिया निर्माण कार्य, 21.04 लाख रूपये से स्वीकृत एच.आर. टॉवर से जितेन्द्र अग्रवाल के मकान तक सी.सी. रोड व नाली निर्माण कार्य, 10.00 लाख रूपये से स्वीकृत बांस टाल के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 49.00 लाख रूपये से स्वीकृत पीहर नाला में पुलिया निर्माण कार्य, 10.00 लाख रूपये से स्वीकृत रायपुरा (सतनामी समाज) सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य एवं 19.43 लाख रूपये से स्वीकृत सतनामी समाज भवन रायपुरा महादेव घाट में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमि पूजन क्षेत्रवासियों द्वारा करवाया। इस दौरान विधायक विकास उपाध्याय के साथ पार्षद बीरेन्द्र देवांगन, पार्षद जितेन्द्र अग्रवाल, एल्डरमेन डेमेन्द्र यदु, भक्कू विनोद कश्यप, रितेश साहू, अजय निषाद, एस.पी. उपाध्याय, हेमन्त कामड़े, प्रेमलाल बंसोड़, कुमारी बाई टण्डन, शिव साहू, लोकेश्वरी साहू, संतराम सारंग, नन्द बंजारे, विनोद रात्रे, देवानन्द धृतलहरे, रोशन बंसरे, ईश्वर बंसरे, उपेन्द्र गेन्ड्रे, घुरऊ राम यदु, जगेश धृतलहरे, सुरेश चंद्रवंशी, रवि यादव, भूषण चक्रधारी, मिथलेश यादव, राहुल ठाकुर, भूषण गेन्ड्रे, विजय यादव, मिथिलेश डहरिया, मनसुख धृतलहरे, जितेन्द्र यादव, परमानंद रात्रे, वी.के. चौधरी, रामसेवक वर्मा, तनु सोनी, कपिल गुप्ता, जे.पी. अग्रवाल, शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, सुनील जैन, अशोक शर्मा, रूपेश मिश्रा, रूद्र पाण्डेय, डॉ. ठाकुर, डॉ. अभिषेक पाण्डेय, विनोद पटवा, लता शर्मा, मधु कुमार, हेमलाल धीवर, लता पटेल, रीमा धीवर, संतोषी धीवर, भोला रात्रे, प्रदीप धृतलहरे, देव रात्रे, मेहतरू धृतलहरे, श्यामलाल बंजारे, आकाश शुक्ला, शेषनारायण साहू सहित सैंकड़ों की संख्या में आमजन सम्मिलित हुए।