
खेल
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने डसेलडोर्फ चतुष्कोणीय टूर्नामेंट में इंग्लैंड को 4.0 से दी मात
डसेलडोर्फ (एजेंसी)। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने सोमवार को डसेलडोर्फ चतुष्कोणीय टूर्नामेंट 2023 में इंग्लैंड को 4-0 से मात दी। भारत की इस एकतरफा जीत में राजिंदर सिंह (13वां मिनट), अमीर अली (33वां मिनट), अमनदीप लाकड़ा (41वां मिनट), और अरिजीत सिंह हुंदल (58वां मिनट) गोल करने वाले खिलाड़ी रहे।