छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
41 साल शिक्षा के क्षेत्र शिक्षक से प्रिंसपाल का सफर अबूझमाड़ से शुरू अंतागढ़ में खत्म
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार अंतागढ अंतागढ ़ सेमरापारा(हिमोडा) के स्व दयालू राम उयके के पुत्र श्री भूनेशवर उयके 41 वर्ष तक एक शिक्षक से प्रिंसपल के रुप में सेवानिवृत्त हुए।
- भूनेशवर उयके शुरू से मेधावी छात्र रहे उनकी शिक्षा बालक प्राथमिक शाला अंतागढ से शुरू हुई और आगे कि पढाई कांकेर कालेज के बाद जगदलपुर एल एल बी की उसके पच्चास एक शिक्षक के रूप में सब से पहले इनकी नियुक्ती कोडागांव के अबुझमाड के एक छोटे गांव मे हुआ उस के बाद तीन व छ़:वर्ष के बांद महिमागवाडी मिडिल स्कूल में पोषटिग होने के बाद अंतागढ के कोदागांव मिडिल स्कूल में ट्रांसफर हुआ वहां पर 31-5- 2023 को प्रीशपल के रूप में सेवानिवृत्त होने पर उनके गुरू टी आर साहू जी को श्री फल व साल भेट कर आशिर्वाद लिया। उसके पश्चात भूनेशवर उयके को बी ई ओ अंतागढ संजय ठाकुर व अनुप नाग विधायक और सहपाठियों ने सेवानिवृत होने पर भाविनीत बधाई व शुभकामनाएं देते हुए धिरधवायु कि कामनाएँ कि भूनेशवर उयके शुरू से फुडबाल खिलाड़ियों में जाने जाते थे जो हिमोडा ंमें फुडबाल गाऊड बनाने का भी श्रेय इन्हे जाता है। जो एक फुडबाल प्लेयर के रूप में ख्याति प्राप्त हुआ है। शुरू से खेल पर ज्यादा ध्यान दिया करते थे उसके पश्चात अपने शिक्षक के रूप में पढाई के साथ साथ बच्चों को भी खेल से जोडे रखा करते थे। उसी बीच उनके बडे भैया जी भेष नारायण उयके ओमप्रकाश उयके, जगदीश उयके, बाली उयके, बहन, जीजा, शाली, मामा, बुआ व समस्थ सहपाठी दोस्त व बडों ने गुलदस्ता भेंट कर आशिर्वाद देते शुभ कामनाएँ व दीर्धवायु कि कामनाएँ कि, छोटे भाई, बहनों ने भी भैया भाभी को तीलक वंदन कर आशिर्वाद लिया इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र एवं आसपास क्षेत्रों से आऐ सभी परीवार लोग सम्मलित हुए यह कार्यक्रम उन्के निवास स्थान पर सम्पन्न हुआ जहां पर लोगों का बडी संख्या आना लगा रहा।