खेलछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

5वें रायपुर अंतराष्ट्रीय फिल्म समारोह की शुरुआत आज से, दिग्गज फिल्म हस्तियां लेंगी मास्टर क्लास

0 फिल्मी सितारों, निर्देशकों और लेखकों का लगेगा जमावड़ा
0 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्मों का होगा प्रदर्शन
0 यशपाल शर्मा की फिल्म दादा लखमी रहेगी विशेष आकर्षण का केन्द्र
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पांचवां रायपुर अंतराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन शुक्रवार 28 से 30 अप्रैल को छत्तीसगढ़ फिल्म एंड विजुअल आर्ट सोसाइटी रायपुर द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए फिल्मों के दिग्गज कलाकार, निर्देशक एवं लेखकों का आगमन शुरू हो गया है। ये हस्तियां 28 अप्रैल से कन्वेंसन हाल, न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाइन रायपुर में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में उपस्थित रहेंगे। इस बार पांचवा रायपुर अंतराष्ट्रीय फिल्म समारोह पूर्णरूप से सिनेमा में स्त्री और स्त्री का सिनेमा विषय पर केन्द्रित होगा। इस फिल्म समारोह में विशेष रूप से कुछ फिल्मों की विशेष स्क्रीनिंग भी की जाएगी।


अनंत महादेवन की फिल्म रफबुक एवं तनिष्ठा चटर्जी निर्देशित फिल्म रोम-रोम का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके मुख्य कलाकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी तथा तनिष्ठा चटर्जी एवं विनीत कुमार हैं। इन सभी फिल्मों का प्रदर्शन रायपुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के पहले दिन 28 अप्रैल को किया जाएगा। इसके अलावा इसके मुख्य आकर्षण होंगे सिनेमा, टेलीविजन और ओटीटी के लिए लेखन, आइडिया, कहानी, पटकथा और संवाद विषय, साथ ही विशेष मास्टर क्लास का आयोजन भी किया गया है। धर्मेन्द्र ओझा इस मास्टर क्लास को लेंगे। इसके अलावा दूसरी मास्टर क्लास उद्भव ओझा द्वारा फिल्म संगीत की बदलती दुनिया कल आज और कल पर आयोजित की गई है। 29 अप्रैल को रायपुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के दूसरे दिन के आकर्षण होंगे। हिमानी शिवपुरी की शार्ट फिल्मों का प्रदर्शन एवं हिमानी शिवपुरी से आमने-सामने बातचीत। इसके अलावा युवा फिल्म ओटीटी को कैसे संपर्क करें, इस विषय पर विक्रमजीत राय की मास्टर क्लास होगी। फिल्मों के प्रदर्शन के अंतर्गत संजय पूरन सिंह चौहान की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म लाहौर का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही निर्देशक से संवाद स्थापित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह तक कैसे पहुंचे इस विषय पर रमण चावला की मास्टर क्लास होगी। शाम 6.30 बजे फिल्म बहत्तर हूरे का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके निर्देशक और पुरस्कार विजेता प्रोड्यूसर कैप्टन गुलाब सिंह है। उनसे बातचीत की जा सकेगी। रायपुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के तीसरे और अंतिम दिन 30 अप्रैल को कार्यक्रम की शुरुआत 10.30 बजे से शॉर्ट फिल्मों के प्रदर्शन के साथ होगी। इसके अलावा नरेन्द्र राठौड़ (केनन कंपनी) की मास्टर क्लास कैमरा और नई तकनीक पर आधारित होगी। सिनेमा, टेलीविजन और मनोरंजन उपयोग में कॉपी राइट का सवाल, इस विषय पर कार्लिटा मौहिनी की मास्टर क्लास होगी। प्रतिभा शर्मा की फिल्म आमो लक्खा एक से (हम सब एक हैं) का प्रदर्शन एवं निर्देशक से बातचीत की जाएगी। तत्पश्चात शाम 5.30 बजे समारोह के अंतिम सत्र में यशपाल शर्मा की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म दादा लखमी का प्रदर्शन एवं निर्देशक से बातचीत होगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button