13 गांवों में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य 70 प्रतिशत पूर्ण
दुर्ग, 16 अप्रैल 2023/ जिले में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के तहत पाटन विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पतोरा में 81.12 प्रतिशत, तेलीगुंडरा में 80.84 प्रतिशत, सेमरी में 80.83 प्रतिशत, अकतई में 79.96 प्रतिशत, खोला में 75.48 प्रतिशत, करेला में 75.46 प्रतिशत, घुघुवा में 75.30 प्रतिशत, घुघुवा के में 70.90 प्रतिशत और किकिरमेटा में 70.20 प्रतिशत सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है।
इसी प्रकार धमधा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नारधा में 93.68 प्रतिशत, बसनी में 76.77 प्रतिशत, घोटवानी में 75.97 प्रतिशत और रूहा में 70.19 प्रतिशत सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है।
कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने संबंधित अधिकारियों को सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्य को शीघ्र शत प्रतिशत पूर्ण करने के आदेश दिए हैं। सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य 30 अप्रैल तक पूर्ण किया जाना है।