बिहार के नालंदा जिले में बोरवेल में गिरा एक बच्चा, एनडीआरएफ की टीम ने निकाला बाहर

नालंदा (एजेंसी)। बिहार में नालंदा जिले के में कुलगांव में एक बच्चा बोरवेल में गिर गया था जिसे एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाल लिया है।
नालंदा में खेलते-खेलते हादसा हो गया, जब बोरवेल में 3 साल का बच्चा गिर गया। जिसके बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना नालंदा थाना इलाके के कुलगांव की है। बच्चे के बोरवेल में गिरने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। और बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।
बता दें कि डोमन मांझी का 4 वर्षीया पुत्र शुभम कुमार रविवार सुबह 9 बजे खेलने के दौरान बोरवेल में गिर गया था। उसके साथ खेल रहे बच्चे ने घटना की जानकारी उसके माता-पिता को दी थी, तब जाकर परिजन को इसकी जानकारी मिली।
बताया गया कि बोरवेल करीब 150 फीट गहरा था, लेकिन बच्चा करीब 25 फीट पर फंसा था। करीब पांच घंटे बाद दोपहर 1:20 में पटना से NDRF की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची थी।
एनडीआरएफ की टीम में शामिल असिस्टेंट कमांडेंट जेपी प्रसाद को बोरवेल में उतारने की कोशिश भी की गई, लेकिन रेस्क्यू का यह तरीका सफल नहीं हो पाया था।
जिला प्रशासन की टीम सीसीटीवी कैमरे से बच्चे पर लगातार निगरानी रख रही थी। मौके पर डीएम शशांक शुभंकर खुद रेस्क्यू कार्य का जायजा लेने पहुंचे थे। एनडीआरएफ की टीम के आ जाने से रेस्क्यू ऑपरेशन को गति मिल गई।
जानकारी के मुताबिक हादसा लापरवाही से हुआ है। गांव के किसान ने बोरिंग के लिए बोरवेल बनाया था। लेकिन, यहां बोरिंग नहीं लग पाया तो वो दूसरे जगह बोरिंग लगाने में जुट गए। और बोरबेल को बंद नहीं किया गया, जिसके चलते ये हादसा हो गया।